Advertisements




टैलेंट हंट परीक्षा में सौ विद्यार्थियों ने लिया भाग

डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद): लालाडीह स्थित एसजीएम पब्लिक स्कूल में रविवार को विनोद बिहारी महतो मिशन की ओर से झारखंड टैलेंट हंट परीक्षा का आयोजन किया गया। इस परीक्षा में बलियापुर समेत प्रखंड के अन्य क्षेत्रों से भी पंचम एवं दशम कक्षा के 100 से भी अधिक छात्र छात्राओं ने भाग लिया। चयनित छात्र-छात्राओं को स्व विनोद बिहारी महतो की पुण्यतिथि पर 18 दिसंबर को पुरस्कृत किया जाएगा। कार्यक्रम को संपन्न कराने में मिशन के निदेशक अजय कुमार सिंह के अलावा विद्यालय के शिक्षक एवं कर्मियों का योगदान रहा।
