हॉली मदर एकाडमी कतरास बना ओवरऑल चैम्पियन, डीएम पब्लिक स्कूल पुटकी ग्रुप चैंपियन

Advertisements

हॉली मदर एकाडमी कतरास बना ओवरऑल चैम्पियन, डीएम पब्लिक स्कूल पुटकी ग्रुप चैंपियन

डीजे न्यूज,  तिसरा(धनबाद): दी लाइट हाउस रिसोर्ट में शनिवार को आयोजित प्रथम धनबाद जिला लिटिल चैम्पस योगासन स्पोर्ट्स प्रतियोगिता के ओवरऑल चैम्पियन के खिताब पर हॉली मदर एकाडमी कतरास ने कब्जा जमाया। जबकि ग्रुप चैम्पियन का ताज डीएम पब्लिक स्कूल पुटकी के सिर सजा। प्रतियोगिता में 12 विद्यालय एवं 9 क्लब से 183 खिलाड़ियों ने भाग लिया।
योगासन प्रशिक्षक कुमारी रश्मि,  आरती शर्मा, सरिता देवी एवं अभिषेक कुमार महली,  निर्णायक अभिजीत पात्रा, जशपाल सिंह, कृष्णा प्रसाद महतो, जीवन रजक, निरंजन महतो, अविनाश कुमार, सुनीता मिश्रा, कुमारी माया, ज्योति विश्वकर्मा,  शीतल कुमारी, सोनम सिंह, 6 वां राज्य स्तरीय योगासन प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ी जशपाल सिंह, कुमारी माया, अंजू दत्ता, दीपशिखा दाॅं, मिक्की कुमारी, रचना परबत, आयुष वरमन, अराध्या सिंह, रौनीत रंजन, कृष्णा कुमार, राष्ट्रीय उद्घोषक मो. फरीद को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया |

स्वर्ण पदक विजेता
आयुष कुमार बाउरी, अबदुल, यासस्वत भट, श्रेयांस, अंशु, अंशुमन मोर्या, श्लोक, वेदान्ता, गुलाल सिंह, अराध्या आंनद, श्रेना कुमारी दास, माहिरा नाज, सान्वी कुमारी, शिखा सिंह, जैश्वी प्रकाश, अनू श्री शुक्ला, अन्नया आसी, श्रेया कुमारी, श्रीनिका स्वर्णकार।

रजत पदक विजेता
शोविक, इन्द्रजीत, आयुष, रितविक कुमार महतो, मोहम्मद, वैभव आनंद, सोनु कुमार, अंश सिंह, संजना कुमारी, शुभ्रा गोस्वामी, वैदेही चौधरी, आइजा प्रवीण, समरीधि राय, शानवी, अराध्या कुमारी गुप्ता, वाणी कुमारी, आकृति सिंह, काव्या कुमारी।

कांस्य पदक विजेता
अंश, नक्ष, अंकुश, संस्कार, आरनव, आरोही, सिद्धी साव, प्रिति ठाकुर,  अरिसफा प्रवीण, इरा सिंह, माही कुमारी, सोहानी कुमारी, पीहु कुमारी, पारो कुमारी।

प्रतियोगिता का उद्घाटन ट्रैफिक डीएसपी अरविंद कुमार सिंह तथा जिला ओलम्पिक संघ के महासचिव रंजीत केशरी, पूर्व राज्य सचिव विपिन कुमार पाण्डेय, सिन्दरी विधायक प्रतिनिधि शीतल दत्ता तथा रविदास योग केन्द्र के निदेशक छोटु राम ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
डीएसपी ने कहा कि धनबाद जिला में योगासन संघ द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रम जिसमें छोटे बच्चों में योग का बीजा रोपण किया जा रहा है जो अत्यंत सराहनीय है।
प्रतियोगिता को सफल बनाने में संघ के संरक्षक कैप्टन प्रदीप मोहन सहाय, उपाध्यक्ष डा.शैलेष कुमार,  सचिव कुणाल कुमार, कार्यालय सचिव संजय यादव, मनोज कुशवाहा ने अहम भूमिका निभाई।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top