इंडियन आइडल फेम अभिषेक के पिता को उपलब्ध कराया नया ठेला

Advertisements

इंडियन आइडल फेम अभिषेक के पिता को उपलब्ध कराया नया ठेला

डीजे न्यूज, धनबाद: झरिया विधायक रागिनी सिंह ने इंडियन आइडल के प्रतिभागी अभिषेक कुमार के पिता अजय साह को रविवार को नया ठेला प्रदान किया। विधायक ने अभिषेक के पिता की टूटे हुए ठेला व उनकी आर्थिक स्थिति को देखते हुए यह कदम उठाया है। विधायक ने कहा कि अभिषेक की इस सफलता और परिवार के संघर्ष यह यह दिखाता है कि व्यक्ति को संघर्ष से ही सफलता प्राप्त होती है। अभिषेक एक साधारण परिवार का बेटा है और उसको संवारने में उनके पिता का अहम योगदान है। उनके संघर्ष से उन्हें आज इस मक़ाम पर पहुँचा दिया। उन्होंने अभिषेक को ज़्यादा से ज़्यादा संख्या में वोट कर उन्हें इंडियन आइडल प्रतियोगिता का विजेता बनाने की अपील कोयलांचलवासियों से किया है। विधायक ने आशा व्यक्त किया है कि अभिषेक इसी तरह धनबाद और झारखंड का नाम और रौशन करें।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top