



लोदना में
बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि धूमधाम से मनाई गई
डीजे न्यूज, तिसरा, धनबाद :
लोदना अंबेडकर चौक पर भारत की जनवादी नौजवान सभा तथा दलित शोषण मुक्ति मंच के द्वारा बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पूर्ण मर्यादा के साथ मनाई गई। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने बाबा साहेब के प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और एक नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया।
नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि बाबा साहेब ने देश को संविधान का तोहफा दिया है, जो सभी जाति और धर्म के लोगों के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि संविधान की रक्षा करना हमारा कर्तव्य है, क्योंकि यह देश के गरीब, शोषित, दलित, पीड़ित और अल्पसंख्यक के अधिकारों की रक्षा करता है।
वक्ताओं ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि वह देश के गरीब आम जनता के ऊपर कुठाराघात कर रही है और नौजवानों को धर्म के नाम पर भड़काया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब के संविधान के हथियार से ही इसे रोक सकते हैं और अधिकारों को बचा सकते हैं।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डी वाई एफ आई लोदना क्षेत्रीय कमिटी के अध्यक्ष प्रजा पासवान ने किया। वक्ताओं में नौशाद अंसारी, शिवबालक पासवान, नारायण चक्रवर्ती, बिनोद पासवान, रामबृक्ष धारी, आनंदी पासवान, कुंदन पासवान, अर्जुन पासवान, पप्पू पासवान, मनोज पासवान, दिनेश पासवान, किशोर पासवान, भोला माली, अनिल पासवान, गोलू कुमार, मोहम्मद साकिब अंसारी, वशी खान, संजय कुमार, पंचम कुमार, रवि कुमार, अशोक कुमार, पप्पू कुमार, महेंद्र महतो आजाद, बादल कुमार, सुनील कुमार सैकड़ो साथी उपस्थित थे।

