



झरिया में वायु प्रदूषण के खिलाफ आवाज उठी
डीजे न्यूज, तिसरा, धनबाद :
फूलारीबाग स्थित लर्न एंड प्ले स्कूल में एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें झरिया में व्याप्त वायु प्रदूषण के विरोध में लोगों ने अपनी आवाज उठाई। उपस्थित लोगों ने कहा कि झरिया में पेड़ पौधों को काट दिया गया है, सड़कों पर कोयले की गाड़ियां चलती हैं जिससे प्रदूषण फैल रहा है। ओबी डंप के कारण धूल कण उड़ कर शहर को प्रदूषित कर रहा है ¹।
जन जागरूकता के लिए रन फॉर क्लीन एयर का आयोजन
बैठक में निर्णय लिया गया कि जन जागरूकता के तहत रन फॉर क्लीन एयर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें शहर के हजारों लोग प्रदूषण के विरोध में सड़क पर दौड़ लगाएंगे। लोगों ने कहा कि पिछले वर्ष प्रदूषण के विरुद्ध आन्दोलन के बाद कोयला कंपनियों पर सरकार का दबाव बढ़ा था, लेकिन हाल के दिनों से पुनः झरिया की हवा जहरीली हो गई है ²।
प्रदूषण जनित बीमारियों से लोग त्रस्त
झरिया में प्रदूषण जनित बीमारियों से लोग त्रस्त हैं, अस्थमा, निमोकोनोसिस, टीबी, स्वांस की अन्य बीमारियों से लोग दम तोड़ रहे हैं। और सरकार इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है, जिसका आम लोगों में रोष है।

