



दुकान में चोरी का प्रयास विफल
डीजे न्यूज, कतरास(धनबाद): बाघमारा थाना अंतर्गत डुमरा मोड़ स्थित श्री कृष्णा ज्वैलर्स दुकान में शुक्रवार रात चोरी का प्रयास मकान मालिक के पुत्र की सतर्कता और पुलिस की त्वरित कार्रवाई से विफल हो गया। शुक्रवार रात लगभग ढाई बजे अज्ञात चोरों ने दुकान का आधा शटर उखाड़कर चोरी की कोशिश की। इस दौरान मकान मालिक का पुत्र महादेव शटर तोड़ने की आवाज सुनकर बाहर निकलना चाहा, लेकिन चोर पहले से ही मकान के मेन गेट को बाहर से ताला लगाकर बंद कर चुके थे। महादेव ने गली के भीतर से ही चोर-चोर का शोर मचाना शुरू किया। शोर सुनते ही चोर मौके से भाग निकले। इसी बीच वहां से गुजर रही बाघमारा थाना की पेट्रोलिंग गाड़ी मौके पर पहुंची। पुलिस ने मेन गेट का ताला तोड़कर महादेव को बाहर निकाला और घटना की सूचना मोबाइल फोन से दुकान मालिक प्रमोद वर्मा को दी। सूचना पाकर वर्मा तुरंत दुकान पहुंचे। शनिवार को उन्होंने शटर की मरम्मत करा ली। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

