केंदुआडीह गैस रिसाव: जांच टीम ने किया घटनास्थल का दौरा, प्रभावितों से ली जानकारी

Advertisements

केंदुआडीह गैस रिसाव: जांच टीम ने किया घटनास्थल का दौरा, प्रभावितों से ली जानकारी

डीजे न्यूज, धनबाद: पुटकी अंचल एवं केंदुआडीह थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में हुए गैस रिसाव के बाद स्थिति का आकलन करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा गठित जांच समिति ने शनिवार को पूरे क्षेत्र का विस्तृत दौरा किया। अपर समाहर्ता  विनोद कुमार के नेतृत्व में जांच टीम राजपूत बस्ती, नया धौड़ा, मस्जिद मोहल्ला सहित अन्य प्रभावित स्थानों पर पहुँची और स्थानीय निवासियों से सीधे बातचीत कर घटनाक्रम की वास्तविक स्थिति समझी।

टीम ने गैस रिसाव की शुरुआत कैसे हुई, इसके कारण हो रही स्वास्थ्य समस्याओं, अब तक किए गए राहत एवं बचाव कार्यों तथा वर्तमान में लोगों को हो रही दिक्कतों एवं चुनौतियों पर विस्तृत प्रतिवेदन तैयार करने के उद्देश्य से महत्वपूर्ण जानकारियाँ एकत्रित कीं।

निरीक्षण के क्रम में जांच समिति कुस्तौर क्षेत्रीय अस्पताल भी पहुँची, जहाँ गैस से प्रभावित इलाजरत मरीजों से उनकी स्थिति के बारे में जानकारी ली गई। टीम ने अस्पताल में तैनात मेडिकल अधिकारियों एवं स्वास्थ्यकर्मियों से भी बात कर उपचार की उपलब्धता एवं चिकित्सा व्यवस्था की समीक्षा की।

जांच टीम में जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी संजय कुमार झा, आईटी मैनेजर रूपेश कुमार मिश्रा, जिला खनन पदाधिकारी रितेश राज तिग्गा, सहायक श्रमायुक्त प्रवीण कुमार तथा जिला राजस्व शाखा से प्रशांत झा शामिल थे। वहीं, स्थानीय स्तर पर पुटकी अंचलाधिकारी विकास आनंद, केंदुआडीह थाना प्रभारी प्रमोद पांडेय तथा पीबी एरिया के निवर्तमान जीएम जीसी साहा भी पूरी अवधि तक समिति के साथ मौजूद रहे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top