वाटरशेड यात्रा का हुआ शुभारंभ

Advertisements

वाटरशेड यात्रा का हुआ शुभारंभ

डीजे न्यूज, धनबाद: जलछाजन विकास अवयव प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2.0 के तहत केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय के निर्देश के आलोक में वाटरशेड यात्रा को राष्ट्रीय स्तर पर आउटरीच अभियान चलाने का कार्यक्रम 5 फरवरी से प्रारंभ है। इस अभियान के तहत तोपचांची प्रखण्ड में जलछाजन क्षेत्र में वाटरशेड यात्रा 09 मार्च से 11 मार्च तक निर्धारित है। इसके तहत रविवार को वाटरशेड यात्रा का शुभारंभ विधायक राज सिन्हा एवं उप विकास आयुक्त सादात अनवर ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया। मौके पर जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी, जिला तकनीकी विशेषज्ञ,  सचिव, पीइटीसीआइ तथा जलछाजन टीम के सभी डब्लूडीटी मौजूद रहें।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top