



बाबा साहब के संविधान ने समानता और न्याय का दिखाया है मार्ग

डीजे न्यूज, कतरास(धनबाद): रामकनाली कोलियरी कार्यालय प्रांगण में शनिवार को मजदूर नेता राजेन्द्र प्रसाद राजा की अध्यक्षता में संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। कार्यक्रम में कोलियरी प्रबंधक नागदेव यादव, वरिष्ठ इंचार्ज हरेन्द्र राम, अमृत महतो, टी.के. ओझा, गोवर्द्धन महतो, सुधीर सिंह, मो. रियाज, ओंकार सिंह, मेघलाल दास, भागीरथ महतो, कालीचरण मांझी सहित दर्जनों मजदूर उपस्थित रहे। सभी ने बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा-सुमन अर्पित किया और उनके योगदान को याद किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि बाबा साहब का जीवन संघर्ष और उनके द्वारा दिए गए संविधान ने समाज को समानता और न्याय का मार्ग दिखाया है। मजदूरों ने संकल्प लिया कि वे उनके आदर्शों पर चलते हुए श्रमिक एकता और अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्षरत रहेंगे।
