Advertisements




दिवंगत जिप सदस्य को दी श्रद्धांजलि

डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद): कारीटांड़ में शनिवार को दिवंगत जिला परिषद सदस्य संजय कुमार महतो की द्वितीय पुण्यतिथि मनाई गई। लोगों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। वक्ताओं ने उनके द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों का उल्लेख करते हुए उन्हें एक सच्चा समाजसेवी बताया। श्रद्धांजलि देने वालों में दिवंगत की मुखिया पत्नी रीना देवी, उनके पिता अवकाश प्राप्त बैंक मैनेजर आसाराम महतो, जिला परिषद सदस्य श्वेता कुमारी, उषा महतो, उप प्रमुख आशा देवी, झामुमो के वरिष्ठ नेता जग्गू महतो, राजू महतो, पूर्व मुखिया कन्हाई बनर्जी, रफीक अंसारी, मनोज सिंह, सोपान कुमार महतो, दरबारी मोहली समेत पंचायत प्रतिनिधि एवं ग्रामीण थे।
