



नगर निगम की खबरें: बाजार दर पर तय होगा निगम की दुकानों का भाड़ा

डीजे न्यूज, धनबाद: नगर आयुक्त रविराज शर्मा ने शुक्रवार को बाजार शाखा से संबंधित समीक्षात्मक बैठक की। बैठक में अपर नगर आयुक्त कमलेश्वर नारायण सिंह, सहायक नगर आयुक्त शिखा कुमारी एवं नगर प्रबंधक उपस्थित थे। बैठक के दौरान धनबाद नगर निगम के विभिन्न अंचलों में स्थित दुकानों के दुकान भाड़ा की समीक्षा की गई । साथ ही इस संदर्भ में पूर्व में किए गए दुकान भाड़ा सर्वे के आधार पर , वर्तमान में उस क्षेत्र में अन्य दुकानों के भाड़ा एवं निगम के दुकानों के भाड़ा की तुलनात्मक समीक्षा की गई । समीक्षा के उपरांत पाया गया कि निगम के दुकान का भाड़ा काफी कम है। बैठक के दौरान राजस्व हित में निर्णय लिया गया कि बाजार दर पर निगम के दुकानों का भाड़ा तय किया जाएगा।
—————————–
दुकान आवंटन का दस्तावेज जमा नहीं करने वालों पर कार्रवाई का निर्देश
धनबाद: नगर आयुक्त रविराज शर्मा ने शुक्रवार को निगम के दुकानों के सर्वे की समीक्षा की। उक्त सर्वे निगम के राजस्व निरीक्षक एवं कर संग्रह के द्वारा किया गया था। सर्वे के दौरान कई दुकानदारों के द्वारा दुकान आवंटन से संबंधित दस्तावेज जांच टीम को उपलब्ध नहीं कराया गया। ऐसे दुकानों का आवंटन रद्द किया जाएगा एवं आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। साथ ही साथ कई दुकानदारों के द्वारा आवंटित क्षेत्र के अतिरिक्त अतिक्रमण किया गया है। बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया कि अतिक्रमण किए गए क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त करने हेतु आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। साथ ही ऐसे आवंटन धारी की सूची तैयार कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया जिनके द्वारा ससमय दुकान भाड़ा का भुगतान नहीं किया जा रहा है।
