Advertisements



गोविंदपुर में अज्ञात वाहन से कुचलकर मजदूर की मौत

डीजे न्यूज, गोविंदपुर(धनबाद) : गोविंदपुर थाना अंतर्गत जीटी रोड कौवाबांध में शुक्रवार को एक अज्ञात वाहन ने साइकिल सवार मजदूर को कुचल दिया। इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। वह गोविंदपुर से बरवाअड्डा की ओर जा रहा था। दिल्ली लेन में यह हादसा हुआ। घटना की खबर सुनकर झामुमो नेता एजाज अहमद, माथुर अंसारी आदि पहुंचे तथा गोविंदपुर थाना को सूचना दी। इसके बाद पुलिस इंस्पेक्टर विष्णु प्रसाद राउत,एसआई हीरा कुमारी आदि दल-बल के साथ पहुंचे और शव को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस इंस्पेक्टर ने बताया कि घटनास्थल पर ही उक्त मजदूर की मौत हो गई थी। वह कहां का है और क्या नाम है, इसका पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
