



एक्शन में खोरीमहुआ एसडीएम, तिसरी के अवैध माइका फैक्ट्रियों पर छापा

भारी मात्रा में माइका व पाउडर जब्त, अवैध कारोबारियों में हड़कंप
डीजे न्यूज, तिसरी(गिरिडीह) : खोरीमहुआ के एसडीएम अनिमेष रंजन के नेतृत्व में छापेमारी टीम ने शुक्रवार को तिसरी में दो अवैध माइका फैक्ट्रियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए लाखों रुपए की लागत के भारी मात्रा में अवैध माइका जब्त किया है। छापेमारी टीम में खोरीमहुआ के एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद सहित तिसरी के बीडीओ मनीष कुमार, सीओ अखिलेश प्रसाद, थाना प्रभारी रंजय कुमार व प्रभारी वनपाल अभिमित राज आदि शामिल थे। बताया गया कि खोरीमहुआ के एसडीएम अनिमेष रंजन को तिसरी के केवटाटांड़ गांव में स्थित दो गोदामों में भारी मात्रा में अवैध माइका का भंडारण करने की गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर ही एसडीएम अनिमेष रंजन व एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद तिसरी आ धमाके। इसके बाद एसडीएम अनिमेष रंजन पुलिस-प्रशासन और वन विभाग की टीम के साथ केवटाटांड़ पहुंच गए। जहां पर मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में बारी-बारी से तिसरी के केवटाटांड़ स्थित दो गोदामों के गेटों को खोल कर गोदाम के अंदर छापेमारी की गई। अधिकारियों द्वारा किए गए छापेमारी के दौरान एक गोदाम में बेशकीमती माइका और फ्लैग मिल पाया गया। वहीं दूसरे गोदाम में भी भारी मात्रा में अवैध माइका और माइका का पाउडर जब्त किया गया है। लगभग डेढ़ से दो घंटे तक छापेमारी की गई। इधर अधिकारियों की इस कार्रवाई से तिसरी और गावां के अवैध माइका कारोबारियों के हाथ-पांव फूलने लगे हैं। इसके पहले तिसरी के सीओ अखिलेश प्रसाद और थाना प्रभारी रंजय कुमार ने तिसरी के चंदवापहाड़ी गांव में छापेमारी कर एक घर से लगभग 5-6 टन अवैध माइका जब्त किया है।
