उपायुक्त ने किया दोनों प्रशिक्षण केन्द्रों का मुआयना
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 के अंतर्गत शुक्रवार से मतदान पदाधिकारियों का जिलास्तरीय प्रशिक्षण एसएसएलएनटी महिला विद्यालय एवं पीके राय महाविद्यालय केंद्रों पर शुरू हुआ। प्रथम दिन दोनों केंद्रों पर कुल 2004 मतदान पदाधिकारियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी- सह -उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने दोनों केंद्रों का मुआयना किया एवं आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने मतदान पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार बैलट बॉक्स एवं मतपत्र के माध्यम से चुनाव हो रहे है। इसलिए सभी मतपेटिका को सील करने एवं मतपत्रों को मोड़ने के तरीके को भलीभांति समझ लें। प्रशिक्षकों के निर्देश को ध्यानपूर्वक व गंभीरता से सुनें। इस अवसर पर अपर समाहर्ता श्री नंद किशोर गुप्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री मृत्युंजय पांडेय, दोनों केंद्रों के नोडल पदाधिकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी, ज़िला शिक्षा अधीक्षक, मुख्य प्रशिक्षक दिलीप कुमार कर्ण, राज कुमार वर्मा, संजय कुमार, उमेश लाल सहित अन्य प्रशिक्षक मौजूद थे।