



साक्षरता प्रेरक संघ का प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मिला

डीजे न्यूज, कतरास(धनबाद): पंचायत साक्षरता प्रेरक संघ का पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मिला और मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा। महामहिम ने संघ की बात ध्यानपूर्वक सुनी और आश्वस्त किया कि उनकी मांगों को मुख्यमंत्री तक लिखित रूप में पहुँचाया जाएगा। साथ ही उन्होंने सुझाव दिया कि संगठन अपने मुद्दों को विधानसभा सत्र में विधायकों के माध्यम से भी उठाए, ताकि बेहतर परिणाम मिल सके।
प्रदेश अध्यक्ष मो. हकीमुद्दीन अंसारी ने राज्यपाल से आग्रह करते हुए कहा कि प्रेरक संघ की उम्मीदें महामहिम से जुड़ी हैं और उनके प्रयास से ही समाधान संभव है।
प्रतिनिधिमंडल ने मीडिया से बातचीत की और संगठन की मांगों को सार्वजनिक रूप से रखा। प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश अध्यक्ष मो. हकीमुद्दीन अंसारी, प्रदेश सचिव रोहीत कुमार महतो, सुनील कुमार, जयंती देवी आदि शामिल थे।
