केंदुआडीह में गैस रिसाव से फिर एक महिला की मौत, मृतकों की संख्या दो पहुंची आक्रोशित लोगों ने विरोध में किया सड़क जाम

Advertisements

केंदुआडीह में गैस रिसाव से फिर एक महिला की मौत, मृतकों की संख्या दो पहुंची

आक्रोशित लोगों ने विरोध में किया सड़क जाम

डीजे न्यूज, धनबाद : धनबाद के केंदुआडीह थाना क्षेत्र में जहरीली गैस रिसाव का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। बीते 24 घंटे में गैस के प्रभाव से दूसरी महिला की मौत होने के बाद पूरे इलाके में अफरा–तफरी और दहशत फैल गई है। सुरक्षा और पुनर्वास की मांग को लेकर ग्रामीणों का आक्रोश उभर आया, जिसके बाद धनबाद–रांची मुख्य मार्ग को जाम कर दिया गया।
केंदुआडीह में जहरीली गैस रिसाव की समस्या भयावह रूप लेती जा रही है। बुधवार की शाम प्रियंका देवी की मौत के बाद गुरुवार को ललिता देवी ने भी दम तोड़ दिया, जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर दो हो गई है। हालांकि मौत का वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा, लेकिन लोगों में गैस के असर को लेकर बेहद दहशत का माहौल है। दो मौतों के बाद ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए धनबाद–रांची मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। सुरक्षा की मांग को लेकर ग्रामीणों ने स्पष्ट कहा कि प्रबंधक हम लोगों को सुरक्षित पुनर्वास करें और जहरीली गैस के स्रोत को चिह्नित कर पूरी तरह बंद करें। जिला प्रशासन द्वारा समझाने के बाद सड़क जाम हटाया गया।
फिलहाल जिला प्रशासन, बीसीसीएल और ग्रामीणों के बीच वार्ता जारी है।
इलाके में दहशत का स्तर इस कदर बढ़ गया है कि कई परिवार अपने घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन कर चुके हैं। बीसीसीएल की टीम माइक द्वारा लगातार लोगों से शिफ्ट होने की अपील कर रही है। गैस का असर राजपूत बस्ती, मस्जिद मोहल्ला समेत आसपास के कई इलाकों में महसूस किया जा रहा है।
बीसीसीएल पीबी एरिया के जीएम जी. साहा ने बताया कि लोग गैस की चपेट में न आएं, इसके लिए दो टेंट बनाकर परिवारों को स्थानांतरित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह इलाका अग्नि प्रभावित है और वर्षों पहले असुरक्षित घोषित किया गया था, लेकिन लोग यहां से नहीं हटे। उन्होंने स्पष्ट कहा कि समस्या का स्थायी समाधान तभी संभव है जब पूरा क्षेत्र खाली कराया जाए। पुटकी सीओ आनंद कुमार ने बताया कि डीजीएमएस की टीम मौके पर पहुंच चुकी है और गैस के स्रोत को बंद करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने ग्रामीणों से सहयोग की अपील की, ताकि जल्द से जल्द राहत प्रदान की जा सके। मौत के कारण पर उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top