संयुक्त मोर्चा ने लोदना क्षेत्रीय कार्यालय के समीप किया प्रदर्शन चार श्रम कानून के खिलाफ एकजुटता पर जोर

Advertisements

संयुक्त मोर्चा ने लोदना क्षेत्रीय कार्यालय के समीप किया प्रदर्शन

चार श्रम कानून के खिलाफ एकजुटता पर जोर

डीजे न्यूज, तिसरा(धनबाद): चार श्रम कानून लागू करने के विरोध में गुरुवार को संयुक्त मोर्चा समर्थकों ने लोदना क्षेत्रीय कार्यालय के मुख्य गेट के समक्ष प्रदर्शन किया। नेतृत्व कर रहे राकोमयू के महामंत्री एके झा ने कहा कि केंद्र सरकार की योजना निजी कंपनियों को बढ़ावा देने वाली चार श्रम काला कानून को लागू कर श्रमिकों को गुलामी की जंजीरों में जकड़कर आर्थिक शोषण करने व छंटनी करने की है।
इस कानून से कर्मियों के बेरोजगार बच्चे रोजगार के अवसर से वंचित हो जाएंगे। उन्होंने कर्मियों से पार्टी तथा आपसी भेदभाव को भूलाकर मजदूर विरोधी काला कानून के विरोध में एकजुट होकर आंदोलन करने की अपील की।
मौके पर राकोमयू के महीप सिंह, शैलेन्द्र सिंह, सुनील राय, तेजा बेलदार, बीसीकेयू से सुरेश गुप्ता, धर्मेंद्र राय, सलाउद्दीन अंसारी, जमसं कुंती गुट के अनिल सिंह, राय बाबू सिंह, हरिश्चन्द्र सिंह, उमेश सिंह, जमसं बच्चा गुट से मृणाल सिंह, अमरजीत यादव, भोला प्रसाद, राष्ट्रीय जनता कामगार संघ के बालेश्वर साहनी, राजकुमार साव, समसाद आलम, सुमन मल्होत्रा, केआईएमपी के बिहारीलाल चौहान, मिथिलेश पासवान, एटक से श्रीराम गोराई आदि थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top