



चंदौरी में जमीन विवाद के कारण पिता-पुत्र के बीच मारपीट, चार घायल

डीजे न्यूज, तिसरी, गिरिडीह: तिसरी थाना क्षेत्र के चंदौरी गांव में बुधवार शाम जमीन विवाद को लेकर पिता और पुत्रों के बीच कहासुनी मारपीट में बदल गई। देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडे चलने लगे, जिसमें चार लोग घायल हो गए। तीन घायलों के सिर फटने की सूचना है।
मिली जानकारी के अनुसार भुवनेश्वर साव और उनके पुत्र सुनील साव तथा तोड़ी साव के बीच पिछले कई महीनों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। तोड़ी साव का कहना है कि वे खरीदी हुई जमीन पर घर का निर्माण करा रहे थे, जिसकी राशि का अधिकांश भुगतान पिता एवं चाचा को दे दिया गया है और शेष बकाया मार्च तक देने का आश्वासन भी है।
बुधवार को निर्माण कार्य जारी था तभी भुवनेश्वर साव और उनके भाई मौके पर पहुंचे और काम रुकवाने लगे। देखते ही देखते बहस मारपीट में बदल गई और पिता, चाचा व चचेरे भाइयों की ओर से सुनील साव, उनकी पत्नी नीलम देवी, तोड़ी साव और उनकी पत्नी भारती देवी पर लाठी-डंडों से हमला किया गया।
हमले में तोड़ी साव, सुनील साव और नीलम देवी गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
