खुखरा में चला सर्च अभियान : पुलिस ने गांवों में जाकर लोगों से की शांति की अपील

Advertisements

खुखरा में चला सर्च अभियान : पुलिस ने गांवों में जाकर लोगों से की शांति की अपील

डीजे न्यूज, पीरटांड़ (गिरिडीह) : अपर पुलिस अधीक्षक अभियान के नेतृत्व में बुधवार को खुखरा थाना क्षेत्र के कई इलाकों में बड़े पैमाने पर सर्च अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान खुखरा थाना प्रभारी निरंजन कच्छप और हरलाडीह ओपी प्रभारी दीपक कुमार भी मौजूद रहे। दर्जनों पुलिस जवानों की टीम के साथ अधिकारियों ने चतरो नोकनिया, महेशडुबा, सोहरया, बांकुराबारी समेत कई गांवों का दौरा किया और ग्रामीणों से मुलाकात की।

सर्च अभियान के दौरान पुलिस ने कई स्थानीय लोगों से बातचीत की और क्षेत्र में शांति, सद्भाव और सुरक्षित वातावरण बनाए रखने की अपील की। अधिकारियों ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि पुलिस हर समय उनके साथ है और क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत रखने के लिए लगातार प्रयासरत है। गौरतलब है कि खुखरा थाना क्षेत्र में इस वर्ष मुठभेड़ में चार नक्सलियों की मौत हुई है, जिसके बाद पीरटांड़ इलाके में नक्सल गतिविधियों में काफी कमी आई है। पुलिस के अनुसार क्षेत्र में पुनः नक्सलियों का जमावड़ा न हो और किसी तरह की असामाजिक गतिविधि दोबारा न बढ़े, इसके लिए लगातार सर्च अभियान चलाए जा रहे हैं।पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों से अपील की कि अगर क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधि दिखे तो तुरंत सूचना दें, ताकि क्षेत्र में शांति और सुरक्षा कायम रहे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top