



कतरास की खबरें: ग्राम स्वराज अभियान का सत्याग्रह 8 दिसम्बर से
डीजे न्यूज, कतरास(धनबाद): ग्राम स्वराज अभियान ने पुनः 8 दिसम्बर से सत्याग्रह आंदोलन शुरू करने की घोषणा की है। इस संबंध में अभियान के प्रतिनिधि जगत महतो ने अंचल अधिकारी को पत्र सौंपा है। पत्र में आग्रह किया है कि अंचल कार्यालय में जमीन संबंधी समस्याओं के निपटारे में उन आवेदकों को प्राथमिकता दी जाए, जिन्होंने पहले से व्यवस्थित रूप से आवेदन जमा किया है। साथ ही उन्होंने प्रतिदिन निष्पादित मामलों को नोटिस बोर्ड पर सार्वजनिक करने की मांग की है, ताकि पारदर्शिता बनी रहे। यदि इन मांगों पर समय रहते कार्रवाई नहीं की गई, तो संगठन 8 दिसम्बर से अपने बैनर तले सत्याग्रह आंदोलन शुरू करेगा।
—————————
अनियमित बिजली आपूर्ति से लोगों में रोष
कतरास; सलानपुर बस्ती के लोग इन दिनों अनियमित बिजली आपूर्ति से बेहद परेशान हैं। आम जनता का कहना है कि बिजली की समस्या के कारण फिल्टर का पानी सप्लाई कई दिनों से बंद है। वहीं बिजली गुल रहने से पूरा इलाका अंधेरे में डूबा हुआ है।
बस्तीवासियों का कहना है कि लगातार बिजली कटौती से न केवल जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, बल्कि चोरी और अन्य घटनाओं का भय भी गहराता जा रहा है। लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही बिजली और पानी की आपूर्ति बहाल नहीं की गई तो वे जोरदार आंदोलन करेंगे।
भाजपा नेता बिनय पासवान ने कहा कि बीसीसीएल प्रबंधन की लापरवाही से आम जनता त्रस्त है। यदि समय रहते समस्या का समाधान नहीं किया गया तो आंदोलन की जिम्मेदारी बीसीसीएल प्रबंधन पर होगी।

