



मैट्रिक की परीक्षा देने से वंचित रहेंगे 33 बच्चे

डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद): प्लस टू उच्च विद्यालय के 33 छात्र 2026 की मैट्रिक परीक्षा में परीक्षा देने से वंचित रह जाएंगे। इस संबंध में प्रधानाचार्य एसके सिन्हा ने बताया कि इस वर्ष दसवीं कक्षा में162 छात्र शामिल थे। दसवीं कक्षा का सत्र 1 अप्रैल 2025 से शुरू हुई। बताया कि 12 ऐसे छात्र हैं जो सत्र शुरू होने से अब तक एक दिन भी अपने कक्ष में मौजूद नहीं रहे। वहीं 45 छात्र ऐसे हैं जो कभी कभार ही अपने कक्ष में पहुंचे। इन छात्रों के लिए गणित, अंग्रेजी, विज्ञान एवं सोशल साइंस विषयों के शिक्षकों से 20-20 नंबर के प्रश्न के साथ उनकी जांच परीक्षा 29 नवंबर को आयोजित किया गया जिसका परिणाम 1 दिसंबर को घोषित किया गया। इस टेस्ट परीक्षा में भी 21 बच्चे ऐसे मिले जिन्हें शून्य नंबर प्राप्त हुआ। ऐसी स्थिति में इन 21 बच्चे एवं पूरी सत्र में अनुपस्थित रहे 12 छात्रों कुल 33 छात्रों को 2026 की मैट्रिक परीक्षा के लिए परीक्षा फॉर्म भरने से रोक दिया गया है। इसके बाद इन छात्रों एवं उनके अभिभावकों में खलबली मच गई है। ऐसे छात्र एवं उनके अभिभावकों द्वारा तरह-तरह की बातें की जा रही है।
