गोविंदपुर के ऐतिहासिक रेजलीबांध एवं जैप 3 के बीच जमीन विवाद का उपायुक्त ने किया निष्पादन

Advertisements

गोविंदपुर के ऐतिहासिक रेजलीबांध एवं जैप 3 के बीच जमीन विवाद का उपायुक्त ने किया निष्पादन
डीजे न्यूज, गोविंदपुर, धनबाद : उपायुक्त आदित्य रंजन ने बुधवार को गोविंदपुर के ऐतिहासिक रेजलीबांध एवं जैप 3 के बीच जमीन विवाद का निष्पादन किया। उन्होंने तालाब का निरीक्षण किया व कहा कि तालाब की एक इंच जमीन का भी अतिक्रमण करने नहीं दिया जाएगा। जो अतिक्रमण है, उसपर अंचल अधिकारी अतिक्रमण वाद चलाएंगे और अतिक्रमण हटा दिया जाएगा। तालाब की जमीन से किसी को रास्ता नहीं दिया जाएगा और इसकी जमीन का दुरुपयोग भी करने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने इस संबंध में अंचल अधिकारी धर्मेंद्र कुमार दुबे को दिशा निर्देश दिए । उपायुक्त ने कहा कि अंचल अधिकारी ने तालाब की जमीन का नक्शा बना लिया है और उसी के अनुरूप काम होगा। वह चाहते हैं कि इस पर एक पार्क बने, जिसमें गोविंदपुर के लोगों के साथ-साथ जैप के जवान भी एक्सरसाइज आदि कर सके। जैप 3 की ओर से तालाब आने का एक रास्ता रहेगा, जिसमें जैप जवान तालाब और पार्क आ सकेंगे। जैप की जमीन से सटे तालाब की जमीन पर गेट बनाया जाएगा और वॉच टावर का भी निर्माण किया जाएगा ताकि तालाब की भी देखरेख वॉच टावर से जैप के जवान कर सकेंगे। डीएमएफटी से 5 करोड़ की लागत से इस तालाब का जीर्णोद्धार किया जा रहा है। संवेदक द्वारा कार्य में गड़बड़ी की शिकायत पर उपायुक्त ने कहा कि उन्होंने एस्टीमेट के कॉपी मंगाई है । इसके बाद अभियंताओं से बात कर वस्तु स्थिति की जानकारी प्राप्त करेंगे। निर्माण काम शीघ्र पूर्ण कराएंगे । उन्होंने तालाब के दक्षिण दिशा की ओर चारदीवारी का काम शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश लघु सिंचाई पर मंडल के कार्यपालक अभियंता जितेंद्र कुमार को दिया। गोविंदपुर में सड़क जाम की समस्या के संबंध में कहा कि एलिवेटेड रोड निर्माण शुरू हो गया है । समस्या का समाधान होगा सड़क जाम की समस्या का भी निदान किया जाएगा। उन्होंने बेसिक की स्कूल जमीन के संबंध में कभी कहा कि अखबारों के माध्यम से उन्हें जानकारी हुई है। स्कूल की जमीन पर किसी का कब्जा होने नहीं दिया जाएगा। वह इस मामले को गंभीरता से देखेंगे । इस मौके पर वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार, ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कपिल चौधरी, जैप कमांडेंट मनोज स्वर्गियारी, अंचल अधिकारी धर्मेंद्र कुमार दुबे, पुलिस इंस्पेक्टर विष्णु प्रसाद राउत, पूर्व सांसद प्रतिनिधि बलराम साव, आनंद जायसवाल, विनोद बर्मन, संवेदक पारिजात परिमल आदि मौजूद थे ।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top