
























































भरकट्टा में डीजे व डेकोरेशन गोदाम में लगी आग, लाखों की सामग्री राख

डीजे न्यूज, गिरिडीह :
गिरिडीह जिला की भरकट्टा ओपी क्षेत्र के भरकट्टा में राहुल डीजे साउंड डेकोरेशन बंद गोदाम में बुधवार दोपहर करीब दो बजे को अचानक भीषण आग लग गई। इस घटना में गोदाम में रखा लाखों की डीजे साउंड सेटप व डेकोरेशन जलकर राख हो गया।
डीजे साउंड के संचालक विजय साव हैं। आग लगते ही लोगों में अफरातफरी मच गई। स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से काफी देर के बाद भारी मशक्कत से आग को बुझाया गया। घटना की जानकारी ओपी प्रभारी अमन सिंह व उपप्रमुख शेखर शरण को मिलते ही अग्निशामक को सूचना दी गई।
संचालक के पुत्र राहुल व मुस्कान कुमार ने बताया कि इस घटना में करीब 40 लाख से अधिक सामग्री जलकर राख हुआ है। कहा कि गोदाम बंद था और परिवार के लोग घर पर थे। घटना का अंजाम किसी के द्वारा दुश्मनी से लगा दिया गया है। डेकोरेशन में लगभग एक करोड़ रु की पूंजी लगी हुई है।



