Advertisements



बीडीओ ने किया लाभुकों के घर का दौरा, आवास पूर्ण करने का दिया निर्देश

डीजे न्यूज,
पीरटांड़ (गिरिडीह) : पीएम आवास और अबुआ आवास को पूर्ण नहीं करने वाले लाभुकों पर प्रखंड कार्यालय ने कार्रवाई शुरू कर दी है। बुधवार को बीडीओ मनोज मरांडी पुलिस के साथ खरपोखा के दुलारी देवी, फूल कुमारी, चैची देवी आदि के घर पहुंचे और आवास जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया।
बीडीओ ने बताया कि पहली बार लाभुकों को समझाया जा रहा है, लेकिन अगर वे आवास पूर्ण नहीं करते हैं तो आगे कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि पीरटांड़ में सैकड़ों आवास लाभुक हैं जो गरीब हैं और आवास का पैसा लेकर भी आवास नहीं बना रहे हैं।
