
महिला खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया सम्मानित
डीजे न्यूज, सिजुआ (धनबाद): अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कपुरिया में आयोजित महिला खेलकूद प्रतियोगिता का समापन शनिवार शाम हुआ। ग्रामीण फिजिकल ट्रेनिंग सेंटर कपुरिया के तत्वावधान में आयोजित प्रतियोगिता के विजेताओं को मुखिया ममता देवी तथा सेंटर के संचालक रंजीत दसौंधी ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। विजेताओं में एक किमी पैदल रेस में डोली देवी, सिजुआ, प्रथम, अनिता देवी, मुनीडीह, द्वितीय, शांति देवी, बांधडीह, तृतीय, एक सौ मीटर रेस में अनिता देवी (प्रथम), यशोदा देवी (द्वितीय), डोली देवी (तृतीय) तथा बाॅल थ्रो स्पर्धा में रीता देवी (प्रथम), ललिता देवी (द्वितीय) व पूनम देवी (तृतीय) स्थान पर रही। सफल बनाने में दिनेश महतो, दारोगा अशोक महतो, धर्मेंद्र कालिंदी, शंभू महतो, ललित गोप, कार्तिक महतो, भागीरथ महतो, उत्तम गोप, रीता महतो, सोहराय महतो, तिलकु महतो आदि की भूमिका सराहनीय रही।