Advertisements


























































डीसीसीसी ने एमवीएस को 12 रनों से हराया

डीजे न्यूज, धनबाद: डीसीए द्वारा संचालित इंटर कोचिंग अंडर- 16 क्रिकेट टूर्नामेंट के एक मैच में मंगलवार को डिगवाडीह स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में धनबाद क्रिकेट कोचिंग कैंप ने एमबीएस को 12 रनों से हरा दिया।
धनबाद क्रिकेट कोचिंग कैंप ने पहले खेलते हुए निर्धारित 35 ओवर में 6 विकेट पर 212 रन बनाए। अंश राज ने एक छक्का एवं 11चौके की मदद से 85, आदित्य राज ने 28, शौर्य वर्धन ने 30 एवं समर प्रताप सिंह ने नाबाद 12 रन बनाए। एमवीएस की ओर से राज वर्मा ने दो विकेट लिया।
जवाब में एमवीएस की टीम 35 ओवर में 8 विकेट पर 200 रन ही बना सकी। हैरी कुमार ने 35 , एडविक यादव ने 77 , हर्ष ने 20 व बंटी ने 19 रन बनाए । धनबाद क्रिकेट कोचिंग कैंप की ओर से माधव चंद्र ठाकुर ने चार तथा वीर सिंह एवं समर प्रताप ने एक-एक विकेट लिया।



