Advertisements




पूर्व सांसद की स्मृति में फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन

डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद): गिरिडीह के पूर्व सांसद दिवंगत राजकिशोर महतो की स्मृति में मंगलवार को बीबीएम कॉलेज के मैदान में फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में बालक व बालिका वर्ग की टीम ने भाग लिया। बालक वर्ग के ग्रुप ए की टीम ने ग्रुप बी की टीम को दो गोल से पराजित कर मैच जीत लिया। वहीं बालिका वर्ग की ग्रुप ए की टीम ने भी ग्रुप बी की टीम को एक गोल से पराजित कर दिया।
विधायक चंद्रदेव महतो एवं कॉलेज के सचिव अधिवक्ता राहुल कुमार महतो ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। विजेता व उपविजेता टीम को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। मौके पर प्राचार्य डॉक्टर जितेंद्र महतो समेत कॉलेज के प्राध्यापक, कर्मचारी एवं छात्र छात्राएं मौजूद थे।
