



पुण्यतिथि पर पूर्व सांसद राजकिशोर को दी श्रद्धांजलि

गरीब मजदूरों के हक-अधिकार के लिए लड़ते थे दिवंगत सांसद: विधायक चंद्रदेव
डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद):गिरिडीह के पूर्व सांसद व बीबीएम कॉलेज बलियापुर के प्रबंध समिति के पूर्व सचिव स्वर्गीय राज किशोर महतो की पुण्यतिथि मंगलवार को मनाई गई। कॉलेज प्रांगण स्थित उनके समाधि स्थल पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में विभिन्न राजनीतिक दल के नेता व आमजनों ने श्रद्धासुमन अर्पित किया।
सिंदरी के विधायक चंद्रदेव महतो ने कहा कि पूर्व सांसद व पूर्व विधायक दिवंगत राज किशोर अपने राजनीतिक कार्यकाल में गरीब मजदूरों के हक अधिकार के लिए हमेशा लड़ते रहे। वे झारखंडी जनता के आवाज थे।
श्रद्धांजलि देने वालों में दिवंगत के अधिवक्ता पुत्र राहुल कुमार महतो, भाजपा नेत्री तारा देवी, नीलकंठ रवानी, शंकर किशोर महतो, प्राचार्य डॉ जितेंद्र महतो, अरविंद पाठक, परिमल कुमार महतो, हीरो चरण महतो, मुक्तेश्वर महतो समेत कॉलेज के प्राध्यापक एवं कर्मचारियों के अलावा काफी संख्या में लोग थे।

