



गरीब और वंचितों के हक पर आंच नहीं आने दूंगा : बाबूलाल

दुमका के ग्रामीणों ने आंगनवाड़ी में अनियमितता पर हस्तक्षेप की गुहार लगाई
डीजे न्यूज, दुमका : दुमका जिला के पेलनीबांध एवं भोड़ीसिमल गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने शुक्रवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी से मिलकर आंगनवाड़ी केंद्र पेलनीबांध में जारी गंभीर अनियमितताओं के संबंध में शिकायत पत्र सौंपा। ग्रामीणों ने केंद्र की सेविका ओरफा हांसदा पर लंबे समय से भारी लापरवाही, पोषहार घोटाला तथा अवैध गतिविधियों में संलिप्तता के आरोप लगाए तथा तत्काल हस्तक्षेप की मांग की।
ग्रामीणों ने बताया कि इस मामले की शिकायत इससे पहले
बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, दुमका
दुमका विधानसभा के विधायक
दुमका उपायुक्त
को लिखित आवेदन के माध्यम से की गई थी, लेकिन अब तक किसी भी स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।
गांववालों ने नेता प्रतिपक्ष को बताया कि आंगनवाड़ी केंद्र की लापरवाही के कारण कई बच्चे कुपोषण का शिकार हो रहे हैं, जबकि सेविका शिकायत करने वालों को डराने–धमकाने से भी पीछे नहीं हट रही है। ग्रामीणों ने मांग की कि पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच कराते हुए दोषी सेविका को पद से हटाया जाए और आंगनवाड़ी केंद्र का संचालन फिर से व्यवस्थित रूप से शुरू कराया जाए, साथ ही पोषहार वितरण की पारदर्शी निगरानी सुनिश्चित की जाए।
मामले की गंभीरता पर प्रतिक्रिया देते हुए नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने स्पष्ट कहा कि गरीबों, वंचितों और ग्रामीण समाज के अधिकारों पर आंच नहीं आने दूंगा। संबंधित विभागों को तुरंत निर्देशित कर उच्चस्तरीय जांच कराई जाएगी और दोषी पाए जाने वालों पर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित होगी। उन्होंने कहा कि भाजपा हमेशा अन्याय के खिलाफ और कमजोर वर्गों के अधिकारों के संरक्षण के लिए संघर्षरत रही है और आगे भी मजबूती से खड़ी रहेगी। नेता प्रतिपक्ष से सकारात्मक आश्वासन मिलने के बाद ग्रामीणों ने उन्हें धन्यवाद दिया और भरोसा जताया कि उनके हस्तक्षेप से अब इस गंभीर मुद्दे पर शीघ्र कार्रवाई होगी तथा आंगनवाड़ी केंद्र सुचारू रूप से संचालित हो सकेगा। ज्ञापन सौंपने वालों में ग्राम प्रधान मताल हेंब्रम, स्टेफन बास्की, मनोज बास्की, दिलीप टुडू, बाबूधन हेंब्रम, सुनील किस्कू, मंगल मुर्मू और मगरू राय शामिल रहे।
