टुंडी के चंदर उर्फ चंद्रदेव मंडल, पूर्वी टुंडी के दारा सिंह समेत चार लोग, जामताड़ा में 45 लाख के अवैध नकली विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार 

Advertisements

टुंडी के चंदर उर्फ चंद्रदेव मंडल, पूर्वी टुंडी के दारा सिंह समेत चार लोग, जामताड़ा में 45 लाख के अवैध नकली विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार

धनबाद के नकली शराब सिंडिकेट का जामताड़ा पुलिस ने किया खुलासा

डीजे न्यूज, जामताड़ा : पुलिस अधीक्षक जामताड़ा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर नारायणपुर थाना क्षेत्र में एक बड़ी कार्रवाई की गई। पुलिस ने गोविन्दपुर-साहेबगंज मुख्य मार्ग पर पाण्डेयडीह मोड़ के पास एक DCM गाड़ी और दो चार चक्का वाहनों को रोका, जिसमें भारी मात्रा में अवैध नकली विदेशी शराब बरामद की गई। इस छापामारी में टुंडी के चर्चित चंद्रदेव मंडल, पूर्वी टुंडी के दारा सिंह समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। इस गिरफ्तारी से यह खुलासा हुआ कि धनबाद के अवैध शराब के सिंडिकेट नकली शराब बनाकर बिहार में खपत कर रहा है।

बरामद सामान

– 225 पेटी अवैध नकली विदेशी शराब ROYAL STAGE (5400 बोतल, 2025 लीटर)

– 78 पेटी गैलन में स्पीरिट (3120 लीटर)

– एक DCM गाड़ी सं0-WB-51C-5752

– वाहन HUNDAI AURA जिसका रजिस्ट्रेशन नं0-JH09-AW-1734

– Maruti Suzuki Swift जिसका रजिस्ट्रेशन नं0 JH10-DC-4782

– मोबाईल फोन 07, आधार कार्ड, पैन कार्ड, एटीएम कार्ड और अन्य सामान

– 33000 रुपये नकद

 

गिरफ्तार आरोपी

 

1. दारा सिंह उम्र करीब 30 वर्ष, ग्राम हलकटा, थाना पूर्वी टुण्डी, जिला – धनबाद

2. चन्दर मंडल उर्फ चन्द्रदेव मंडल पे० बद्री मंडल साकिन- करमाटांड थाना- मनियाडीह, जिला- धनबाद

3. मो० रहीम अंसारी उम्र 42 वर्ष, पिता – स्व० सलीम अंसारी, ग्राम आमझर, थाना बलियापुर, जिला – धनबाद

4. संतोष पासवान उम्र करीब 36 वर्ष पिता – श्री उमेश पासवान, ग्राम – हीरापुर, माडा कॉलोनी, थाना जिला – धनबाद

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक जामताड़ा के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विकास आनन्द लागुरी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था। टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए वाहनों को रोका और अवैध शराब जब्त की। पुलिस अभी भी मामले की जांच में जुटी हुई है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top