



लोकल को मजबूत किए बिना आत्मनिर्भर भारत संभव नहीं : बाबूलाल

दुमका के तेलियाचक स्थित लिम्स का किया दौरा, स्वदेशी नवाचार और कारीगर आधारित अर्थव्यवस्था को मिला प्रोत्साहन
डीजे न्यूज, दुमका : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने शनिवार को तेलियाचक स्थित लिम्स (LIMS)पहुंचकर स्वदेशी नवाचार, स्थानीय उद्यमिता और कारीगर आधारित अर्थव्यवस्था का जायजा लिया। दौरे के दौरान उन्होंने संस्थान में तैयार किए जा रहे बांस एवं जलकुंभी से निर्मित देशी उत्पादों की विविधता, गुणवत्ता और डिजाइन की सराहना करते हुए स्थानीय कारीगरों के कौशल को अत्यंत उत्कृष्ट बताया।
मरांडी ने कहा कि स्थानीय संसाधनों से निर्मित ये उत्पाद ग्रामीण आजीविका को मजबूती देने के साथ-साथ राष्ट्र के विकास मॉडल में महत्वपूर्ण योगदान कर रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि लोकल को मजबूत किए बिना आत्मनिर्भर भारत संभव नहीं। स्वदेशी उत्पाद सिर्फ वस्तुएं नहीं, बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था और कारीगरों के सम्मान का प्रतीक हैं।
निरीक्षण के क्रम में उन्होंने परिसर में बने आकर्षक बांस के कॉटेज का भी अवलोकन किया और इसे सतत विकास, स्वदेशी कारीगरी और आधुनिक उपयोगिता का बेहतरीन संयोजन बताते हुए अन्य संस्थानों के लिए अनुकरणीय मॉडल बताया। लिम्स के निदेशक जोएल वर्गिस ने नेता प्रतिपक्ष का आत्मीय स्वागत किया और संस्थान में चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रमों, स्वदेशी वस्तुओं के निर्माण, कारीगर सशक्तिकरण एवं ग्रामीण उद्यमिता से जुड़ी पहल की विस्तृत जानकारी दी। मरांडी ने लिम्स द्वारा ग्रामीण युवाओं को रोजगार, कौशल विकास और बाज़ार से जोड़ने के प्रयासों को सराहनीय बताया।
उन्होंने कहा कि लोकल फॉर लोकल आज देश की जरूरत है और लिम्स जैसे संस्थान इस अभियान को सफलता की ओर ले जा रहे हैं। स्थानीय कारीगरों का मनोबल बढ़ाते हुए मरांडी ने स्वदेशी उत्पादों के उपयोग, प्रचार और प्रसार को जनआंदोलन बनाने की अपील की, ताकि कारीगरों की मेहनत को व्यापक पहचान मिल सके और ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत हो। दौरे के दौरान पूर्व सांसद सुनील सोरेन, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ. अंजुला मुर्मू, जिला उपाध्यक्ष मार्शल ऋषिराज टुडू, जिला मीडिया सह प्रभारी नवल किस्कू एवं मनोज सिंह पहाड़िया मौजूद रहे।

