



पुलिस ने जमीन समतलीकरण का काम बंद करने का दिया निर्देश

डीजे न्यूज, गोविंदपुर(धनबाद):गोविंदपुर बाजार स्थित बुनियादी विद्यालय की चारदीवारी तोड़कर पूजा करने के लिए की जा रही डोजरिंग का काम सोमवार को पुलिस ने बंद करा दिया। स्कूल प्रबंधन की शिकायत के आलोक में पुलिस ने यह कदम उठाया है। पुलिस ने दोनों पक्षों को जमीन का कागजात लाने का निर्देश दिया है। गोविंदपुर- टुंडी रोड के मुहाने पर बेसिक स्कूल 1950 से संचालित है । विद्यालय की 7 एकड़ से अधिक जमीन है। विद्यालय के लिए स्थानीय ग्रामीणों ने जमीन दी थी। इस परिसर में बुनियादी विद्यालय गोविंदपुर है , जहां वर्ग आठवीं तक की पढ़ाई होती है और इसी परिसर में प्रखंड संसाधन केंद्र भी है । स्थानीय ग्रामीण विनोद कुमार बर्मन एवं हसीमुद्दीन अंसारी ने बताया कि आसपास के विद्यार्थी इसी विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करते हैं । गोविंदपुर मुख्य बाजार में एकमात्र सरकारी विद्यालय यही है । उन्होंने कहा कि जब से जमीन कारोबार शुरू हुआ है तब से ही कुछ लोगों की नजर बेसिक स्कूल की जमीन पर है। उन्होंने कहा कि रविवार को विद्यालय और प्रखंड संसाधन केंद्र बंद होने का फायदा उठाकर लोगों ने बलपूर्वक विद्यालय के उत्तर- पश्चिम तथा उत्तर दिशा की चाहरदीवारी बुलडोजर लगाकर तोड़ दी और प्रवेश कर गए । रविवार को दिन भर डोजरिंग की गई और सोमवार को भी डोजरिंग का काम शुरू कर दिया गया था । इस बीच विद्यालय खुला तो विद्यालय प्रधान और शिक्षकों को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने गोविंदपुर थाना पहुंचकर इसकी सूचना दी । इसके बाद पुलिस ने जाकर काम बंद करा दिया। इस संबंध में विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका किरण कुमारी ने सोमवार को धनबाद के उपायुक्त, धनबाद के जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला शिक्षा पदाधिकारी, गोविंदपुर अंचल अधिकारी, गोविंदपुर थाना प्रभारी तथा प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को आवेदन दिया है।

