हत्या कर शव को भूतगढ़िया में फेंका सीसीटीवी कैमरों से जांच आगे बढ़ा रही पुलिस

Advertisements

हत्या कर शव को भूतगढ़िया में फेंका

सीसीटीवी कैमरों से जांच आगे बढ़ा रही पुलिस
डीजे न्यूज, तिसरा(धनबाद) : बोर्रागढ़ ओपी क्षेत्र के भूतगढ़िया पुराने कलाली के समीप सुरेंद्र कॉलोनी सड़क से सटे मैदान की झाड़ियों में शनिवार सुबह एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। शव को देखने के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस दल मौके पर पहुंचा और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मृतक के सर और बाईं आंख के पास गहरा चोट का निशान पाया गया है। वहीं सड़क से शव तक खून के धब्बे दिखाई दे रहे थे, जिससे यह आशंका और मजबूत हो गई है कि व्यक्ति की हत्या कहीं और कर शव को झाड़ियों में फेंका गया होगा। ग्रामीणों का कहना है कि देर रात क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधि देखी गई थी, लेकिन अंधेरा होने के कारण पहचान संभव नहीं हो पाई। इस मामले में बोर्रागढ़ ओपी प्रभारी निरंजन कुमार सिंह ने कहा कि जांच हत्या के एंगल से की जा रही है तथा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि हो सकेगी। शव मिलने के बाद क्षेत्र में दहशत और चर्चाओं का माहौल बना हुआ है। पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि यदि मृतक की पहचान अथवा घटना से संबंधित कोई जानकारी हो तो तुरंत थाने को अवगत कराएं। इधर, स्थानीय चर्चाओं में यह भी सामने आया है कि मृतक चास क्षेत्र का निवासी हो सकता है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है। पुलिस मृतक की पहचान और हत्या के कारणों की गहराई से जांच में जुटी है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top