



बलियापुर की खबरें: कॉलेज के विकास पर चर्चा

डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद): बीबीएम डिग्री कॉलेज प्रबंध समिति की बैठक सोमवार को हुई। अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष सिंदरी के विधायक चंद्रदेव महतो ने की। बैठक में कॉलेज के विकास हेतु विभिन्न मुद्दों पर चर्चा किया गया। मौके पर समिति के सचिव अधिवक्ता राहुल कुमार महतो, प्राचार्य डॉक्टर जितेंद्र महतो, शिक्षक प्रतिनिधि संतोष कुमार महतो आदि थे।
—————————
जिप सदस्य ने शिक्षा निदेशक को लिखा पत्र
बलियापुर: जिप सदस्य श्वेता कुमारी ने राजकीय बुनियादी प्लस टू उच्च विद्यालय बलियापुर में शिक्षक पद सृजित करने की मांग की है। इस बाबत जिप सदस्य ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक रांची को पत्र प्रेषित किया है। पत्र में कहा है कि 2022 में इस विद्यालय को प्लस टू उच्च विद्यालय दर्जा दिया गया है, लेकिन शिक्षक पद सृजीत नहीं किया गया। जिसके चलते उत्क्रमित उच्च विद्यालय के लिए कार्यरत शिक्षकों द्वारा किसी तरह अध्यापन का कार्य किया जा रहा है। प्लस टू उच्च विद्यालय में अध्यनरत छात्र-छात्राओं की संख्या 809 है। शिक्षक के अभाव में छात्र-छात्राओं का पठन-पाटन काफी प्रभावित हो रहा है। जिला परिषद सदस्य ने शिक्षा निदेशक को दिए पत्र की प्रति धनबाद के उपायुक्त को भी देते हुए विद्यालय में अविलंब शिक्षक बहाल की मांग की है।

