



सेवानिवृत्त कर्मियों को दी गई विदाई

डीजे न्यूज, कतरास(धनबाद):ब्लॉक–2 क्षेत्र में नवंबर माह में सेवानिवृत्त होने वाले कर्मियों के सम्मान में सोमवार को एक गरिमामयी विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाप्रबंधक कुमार राजीव ने की।
समारोह में सेवानिवृत्त कर्मियों के बहुमूल्य योगदान को स्मरण करते हुए उनके उत्तम सेवाभाव, अनुशासन एवं कार्यनिष्ठा की सराहना की गई। विभागीय अधिकारियों ने कहा कि सेवानिवृत्त कर्मचारी संस्था की धुरी रहे हैं और उनके अनुभव व कार्यशैली से आने वाली पीढ़ियों को सदैव प्रेरणा मिलती रहेगी।
इस अवसर पर सभी सेवानिवृत्त कर्मियों को सम्मान-पत्र, स्मृति-चिह्न एवं अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में सेवानिवृत्त कर्मियों ने भी अपने अनुभव साझा किए तथा संस्था के प्रति आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम का संचालन अनिल कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक (मा. सं), ब्लॉक–2 प्रशासन द्वारा किया गया।

