



खरखरी में कर्मियों को बंधक बना 1.27 लाख के सामान की लूट

डीजे न्यूज, कतरास(धनबाद): बीते रात खरखरी ओपी क्षेत्र के बिराजपुर सब स्टेशन में अपराधियों ने धावा बोला और कोलकर्मी जुगल महतो, धनंजय महतो को बंधक बनाकर मारपीट किया। दोनों के मोबाइल और मोटरसाइकिल की चाभी छीन ली। धमकी देकर दोनों को कमरे में बंद कर दिया गया और अपराधी इत्मिनान से ट्रांसफार्मर, ऑटो ट्रांसफार्मर, स्टार्टर, स्विच, केबल आदि सामान ले गए। ट्रांसफार्मर का तेल बहा दिया गया। लूटे गए सामान की कीमत करीब 1.27 लाख आंकी गई, जबकि तोड़फोड़ सहित सामग्री लूट से लगभग 15 लाख का नुकसान बताया गया है। इस वारदात के बाद विराजपुर और पंडुआभिठा बस्तियों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। ग्रामीणों ने आक्रोश जताते हुए कहा कि अपराधी अब आवश्यक सेवाओं से जुड़े उपकरणों को भी नहीं छोड़ रहे हैं। पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल उठ रहे हैं।

