मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने ‘बाहा पर्व’ के अवसर पर की पूजा-अर्चना, राज्यवासियों की खुशहाली की कामना

Advertisements

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने ‘बाहा पर्व’ के अवसर पर की पूजा-अर्चना, राज्यवासियों की खुशहाली की कामना

डीजे न्यूज, कदमा, जमशेदपुर :
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने शनिवार को प्रकृति उपासना के महापर्व ‘बाहा पर्व’ के अवसर पर कदमा, जमशेदपुर के शास्त्रीनगर स्थित सरना पूजा स्थल जाहेरथान में पारंपरिक विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। इस दौरान उन्होंने राज्यवासियों की सुख, समृद्धि, उन्नति और कल्याण की कामना की। मुख्यमंत्री ने गुरु गोमके पंडित रघुनाथ मुर्मू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि भी अर्पित की।

 

सरकार आदिवासी संस्कृति के संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध : मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि आदिवासी सभ्यता और संस्कृति झारखंड की पहचान है और आदिवासी समाज ही प्रकृति के असली संरक्षक हैं। उन्होंने कहा कि सरकार आदिवासी समाज को सशक्त बनाने के लिए आर्थिक विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, और सामाजिक संरक्षण के साथ बहुआयामी दृष्टिकोण को अपनाकर काम कर रही है।

मुख्यमंत्री ने पूरे राज्यवासियों को ‘बाहा पर्व’ की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आदिवासी समाज को अपनी संस्कृति और अधिकारों की रक्षा के लिए एकजुट होने की आवश्यकता है।

 

इनकी रही उपस्थिति

इस अवसर पर मंत्री रामदास सोरेन, सांसद जोबा मांझी, विधायक कल्पना सोरेन, विधायक मंगल कालिंदी, विधायक संजीव सरदार, विधायक सविता महतो, पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

इसके अलावा, आदिवासी संथाल जाहेरथान समिति के संरक्षक लक्ष्मण टुडू, अध्यक्ष भुवा हांसदा, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम कासके, महासचिव भीम, माझी बाबा बिन्दे सोरेन, सुरेंद्र टुडू और समिति के अन्य सदस्य भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top