

























































खसरा वायरस से जिंदगी हारी : बिरनी बीस सूत्री अध्यक्ष के युवा भतीजे की मौत, गांव में मातम

डीजे न्यूज, बिरनी(गिरिडीह) : बिरनी प्रखंड क्षेत्र में शोक की लहर उस समय फैल गई जब बिरनी प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष एतवारी वर्मा के एकलौते भतीजे व बड़े भाई लक्ष्मण महतो के 22 वर्षीय पुत्र अनिल वर्मा की गंभीर बीमारी (SSPE/खसरा वायरस) से उपचार के दौरान मौत हो गई। शनिवार को रांची स्थित एक निजी हॉस्पिटल में इलाज के क्रम अनिल की अंतिम सांस थम गई।

मौत की खबर मिलते ही वृद्ध माता बिंदिया देवी और पिता लक्ष्मण महतो दहाड़कर रो पड़े। पुत्र की असमय मृत्यु से पूरा परिवार टूट गया और स्वजनों के क्रंदन से पूरा गांव शोक में डूब गया। शाम के समय जब अनिल का पार्थिव शरीर गांव पहुंचा तो ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। ग्रामीण साथियों के सहयोग से शव का अंतिम संस्कार किया गया।
बीत सूत्री अध्यक्ष एतवारी वर्मा ने बताया कि अनिल सूरत में दिहाड़ी मजदूरी करता था और करीब छह माह पहले रोज़गार के लिए वहां गया था। एक माह पहले उसे तेज़ बुखार आया, जिसका इलाज सूरत में कराया गया, लेकिन स्थिति सुधरने के बजाय लगातार बिगड़ती चली गई। जांच में SSPE नामक गंभीर बीमारी (खसरा वायरस से जुड़ी जटिलता) पाई गई। इसके बाद परिवार के लोग उसे घर ले आए और रांची के एक निजी सीएनएस अस्पताल में इलाज जारी था। इसी दौरान शनिवार को उसकी मौत हो गई।
एतवारी वर्मा ने गहरी पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा कि अनिल परिवार का कमाऊ सदस्य था और भाई का एकमात्र पुत्र था। उसकी मौत के बाद घर का चिराग बुझ गया है और परिवार पूरी तरह बिखर गया है।
अनिल की असामयिक मृत्यु से गांव में गहरा शोक व्याप्त है और स्थानीय लोग परिवार के प्रति संवेदना प्रकट कर रहे हैं।



