तिसरी के मानसाडीह पंचायत में हाथियों का उत्पात

Advertisements

तिसरी के मानसाडीह पंचायत में हाथियों का उत्पात

घर तोड़ा, गाय-बैल को मारा, दहशत में घर छोड़ सड़क किनारे रह रहे ग्रामीण

डीजे न्यूज, तिसरी(गिरिडीह) : मानसाडीह पंचायत के विभिन्न गांवों में शुक्रवार की रात जंगली हाथियों का झुंड अचानक पहुंचते ही अफरा-तफरी मच गई। रातभर हाथियों की आवाजाही बनी रही और शनिवार सुबह होते-होते उनका आतंक और बढ़ गया। सबसे पहले हाथियों ने नेहालपुर निवासी तिरकु राणा के मिट्टी के घर का एक हिस्सा तोड़ डाला, जिससे परिवार सहम उठा। इसके बाद झुंड ने गांव के ही एक व्यक्ति की एक गाय और एक बैल को मार डाला, जिससे ग्रामीणों में भय और गुस्सा दोनों देखने को मिला।

सूचना मिलने पर प्रभारी वनपाल अभिमित राज के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ने का प्रयास किया। लेकिन स्थिति नियंत्रण में आने के बजाय और ख़तरनाक होती गई। सुबह के समय हाथियों का झुंड दोबारा नेहालपुर और टिकुलिया गांव पहुंच गया, जिसके बाद लोगों में दहशत फैल गई। बताया गया कि झुंड में एक हाथी अपने बच्चे के साथ था, इसलिए उनका व्यवहार और अधिक आक्रामक दिखा।

हाथियों की लगातार मौजूदगी ने ग्रामीणों की नींद और सुरक्षा दोनों छीन ली है। दहशत का आलम यह है कि कई ग्रामीण अपने घर छोड़कर सागबारी स्कूल के सामने सड़क किनारे खाना बनाकर दिन गुजारने को मजबूर हैं। ग्रामीणों में यह भी आशंका है कि झुंड के दोबारा लौटने की स्थिति में भारी नुकसान हो सकता है।

ग्रामीणों ने वन विभाग से लगातार निगरानी और शीघ्र समाधान की मांग की है ताकि जन-धन की हानि को रोका जा सके और गांवों में सामान्य स्थिति बहाल हो सके।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top