



बलियापुर की खबरें: जलापूर्ति बाधित, 68 गांव के लोग प्रभावित

डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद): बलियापुर मेगा ग्रामीण जलापूर्ति योजना के शीतलपुर एवं कुसमाटांड़ स्थित वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट से जलापूर्ति नहीं होने से 68 गांव के लोगों को नसीब नहीं हो रहा है। मालूम हो कि योजना की फेस वन के शीतलपुर स्थित प्लांट के कर्मियों ने 9 महीने से बकाया वेतन की भुगतान को लेकर तीन दिनों से हड़ताल पर है। वही कुसमाटांड़ स्थित वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट के विद्युत ट्रांसफार्मर के पार्ट्स पुर्जे की चोरी हो जाने से बिजली के अभाव में यहां भी वाटर सप्लाई का काम बंद है। ग्रामीणों ने पीएचईडी विभाग एवं प्रशासनिक पदाधिकारी से यथाशीघ्र जलापूर्ति का कार्य शुरू करने की मांग किया है।
————————
पुलिस ने चलाया वाहन जांच अभियान
बलियापुर: बलियापुर थाना क्षेत्र में शनिवार को वाहन जांच अभियान चलाया गया। थाना प्रभारी सत्यजीत कुमार ने बताया कि जिला मुख्यालय के निर्देश पर बलियापुर- गोविंदपुर रोड पर प्रधानखंटा के पास सिंदरी पुलिस निरीक्षक नूतन मोदी के नेतृत्व में घंटो वाहनों की जांच की गई।




