



सात साल के बाद कुलटांड़ में आँगनबाड़ी केन्द्र भवन का हुआ उद्धाटन

डीजे न्यूज, महुदा(धनबाद): पदुगोड़ा पंचायत के कुलटांड़ में सात वर्ष पूर्व निर्मित आँगनबाडी केन्द्र भवन का उदघाटन शनिवार को पंचायत सचिव जलेश्वर गोप, बाल विकास परियोजना के महिला पर्यवेक्षिका मंजु कुमारी, वार्ड सदस्य संजय कुमार दास ने संयुक्त रूप से किया।
मालूम हो कि पूर्व मुखिया ममता देवी के कार्यकाल में बाघमारा प्रखण्ड की ओर से भवन का निर्माण कराया गया था, लेकिन इसकी चाभी सेविका को सौंपा नहीं गया था। उसी समय से आंगनबाड़ी का संचालन बगल के सामुदायिक भवन में किया जा रहा था। धीरे धीरे भवन की हालत दयनीय होने लगी।
भवन की जर्जर स्थिति को देखकर पदुगोड़ा पंचायत के वर्तमान मुखिया महेश कुमार पटवारी ने अपने मद से थोड़ा बहुत भवन की मरम्मत एवं रंगाई पुताई का कार्य करवाया। उद्धाटन के बाद भी दरवाजा नहीं होने के सेविका उमा देवी भवन का चार्ज लेने से इंकार कर रही थी। पंचायत सचिव जलेश्वर गोप के द्वारा भवन को दुरुस्त करने का लिखित अश्वासन दिए जाने के बाद सेविका मान गी।
मौके उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुलटांड के प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार महतो, महिला पर्यवेक्षिका मंजु कुमारी, रोजगार सेवक मौसिन अख्तर , वार्ड सदस्य संजय कुमार दास, सेविका उमा देवी, सहायिका अनिता देवी , रामभजन दास एवं दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे ।




