Advertisements




बलियापुर के कई गांवों में सुरजाही पूजा का आयोजन

डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद): प्रधानखंटा, सुड़ीकूल्ही, जगदीश, कारीटांड़, मोहनपुर, धोखरा, पलानी, कुसमाटांड़ आदि गांवों में शनिवार को परंपरागत सुरजाही पूजा का आयोजन किया गया। इस दौरान भगवान सूर्य को अर्ग प्रदान किया गया। पूजा अर्चना के पश्चात पूजा अखाड़े पर भोज कार्यक्रम आयोजित किया गया जो देर शाम तक चलता रहा। कार्यक्रम का समापन झारा बारा के साथ हुआ।




