



सदर अस्पताल परिसर में आदर्श कुपोषण उपचार केंद्र (एमटीसी) नए रंग रूप में तैयार

उपायुक्त ने आदर्श कुपोषण उपचार केंद्र का किया निरीक्षण
उपचार केंद्र को आदर्श और उत्कृष्ट बनाना है प्राथमिकता: उपायुक्त
डीजे न्यूज, धनबाद: सिविल सर्जन कैंपस में निर्मित सदर अस्पताल के आदर्श कुपोषण उपचार केंद्र (एमटीसी) अपने नए रंग रूप में बनकर तैयार है। नव निर्मित आदर्श कुपोषण उपचार केंद्र (एमटीसी) का शनिवार को उपायुक्त आदित्य रंजन ने निरीक्षण किया।
सदर अस्पताल में फिलहाल एक कमरे में 10 बेड का एमटीसी चल रहा था। उपायुक्त के निर्देशानुसार इसका विस्तार कर एनसीडी बिल्डिंग में 14 बेड का आदर्श एमटीसी तैयार किया गया है। वहां बेड से लेकर बच्चों के इलाज और मनोरंजन की तमाम व्यवस्था की गई है।
उपायुक्त ने कहा कि राज्य के साथ देशभर में कुपोषण की समस्या जटिल है, जिसको लेकर राज्य तथा केंद्र सरकार द्वारा कुपोषण उपचार केंद्र चलाया जाता है। धनबाद सदर अस्पताल का कुपोषण उपचार केंद्र उत्कृष्ट हो यही प्राथमिकता है ताकि यहां जो बच्चे और उनके माता पिता आए वो यहां रहना चाहे। सामान्यतः देखा जाता है कि बहुत ही दबाव देकर बच्चों को लाया जाता है वो भी पूरी डोज लिए बिना डिस्चार्ज कराकर चले जाते है, जिससे कुपोषण के चक्र में फस जाते है।
इसलिए हम आकर्षक कुपोषण उपचार केंद्र MTC बनाने का प्रयास कर रहे हैं जिसमे मॉड्यूलर किचेन है ताकि साफ – सफाई का ध्यान रखा जाए। सभी चीजें व्यवस्थित हो और बच्चों के पोषण से संबंधित खाना बना सके। साथ ही साथ पूरे क्षेत्र को बच्चों से संबंधित (चाइल्ड फ्रेंडली)चिजो (खेल कुद, शिक्षा, आदि) में डेवलप किया गया है ताकि बच्चो का मन लगे ।

उन्होंने बताया कि प्रतिदिन यहां उनका ग्रोथ रेट देखा जाएगा। आने वाले समय मे यह आदर्श कुपोषण केन्द्र पूरे राज्य के लिए बनेगा इस सोच के साथ कार्य किया जा रहा है। जिला के बाकि कुपोषण केन्द्र को भी इसी तरह सुदृद्ध किया जाएगा।
मौके पर सिविल सर्जन डॉक्टर आलोक विश्वकर्मा, सदर उपाधीक्षक डॉक्टर संजीव कुमार, डीएमएफटी की टीम, भवन प्रमंडल की टीम मौजूद रही।




