

























































शिक्षा के बिना मनुष्य अधूरा है: विधायक रागिनी

डीजे न्यूज, झरिया(धनबाद): राम परीखा राम, मध्य विद्यालय डिगवाडीह 10 नंबर में नए स्कूल भवन के निर्माण कार्य का शिलान्यास झरिया विधायक रागिनी सिंह ने किया। उक्त भवन का निर्माण भवन प्रमण्डल विभाग द्वारा किया जाना है। वही विधायक ने विश्व रत्न डा० अम्बेडकर उद्यान निर्माण स्थल – डिगवाडीह नं० 12, कांटाघर चौहरमल चौक निर्माण कार्य का शिलान्यास भी किया। भागा 16 नंबर ग्राउंड स्थित बाउंड्री एवं विद्यालय के नए भवन निर्माण कार्य का शुभारंभ विधिवत नारियल फोड़ एवं फीता काटकर किया गया।
विधायक रागिनी सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में शिक्षा अत्यंत आवश्यक है। शिक्षा के बिना मनुष्य अधूरा रहता है। उन्होंने ठेकेदार को चेतावनी दी कि निर्माण कार्य में किसी तरह का लापरवाही नहीं बरती जाए। गुणवत्ता के साथ भवन निर्माण कराया जाए। विधायक ने कहा कि बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाने का हर संभव प्रयास करना चाहिए, क्योंकि उच्च शिक्षा से ही समाज में बेहतर सोच और दिशा का विकास संभव है। उन्होंने अभिभावकों और शिक्षकों से बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि विद्यालय भवन, बेंच-डेस्क, कॉपी-किताब, ड्रेस और साइकिल जैसी सभी मूलभूत सुविधाओं की जिम्मेदारी झारखंड सरकार ने अपने ऊपर ली है। प्राथमिक से लेकर माध्यमिक व उच्चस्तरीय शिक्षा तक राज्य सरकार हर स्तर पर छात्रों के साथ खड़ी है।




