Advertisements




शिविर में आये सभी समस्याओं का प्राथमिकता के साथ समाधान किया जाएगा : अंचल अधिकारी

डीजे न्यूज, गोविंदपुर, धनबाद : जियलगढा ग्राम पंचायत में लगे सरकार आपके द्वार शिविर में अंचलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार दुबे ने ग्रामीणों का आवेदन प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि शिविर में आये सभी समस्याओं का प्राथमिकता के साथ समाधान किया जाएगा। प्रखंड प्रमुख निर्मला सिंह एवं मुखिया रेशम कुमारी ने कहा कि यह झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है और इससे ग्रामीणों को लाभ मिल रहा है। इस अवसर पर दर्जनों ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं को लेकर आवेदन दिए। कार्यक्रम में पूर्व प्रमुख डीएन सिंह, राज किशोर गोप, नितेश गोप, एजाज अहमद, यमुना दास, काजल गोराई, अमृता कुमारी समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।



