उम्मीदों की सरकार है अबुआ सरकार : कृष्ण मुरारी शर्मा 

Advertisements

उम्मीदों की सरकार है अबुआ सरकार : कृष्ण मुरारी शर्मा 

पहली वर्षगांठ पर हजारों नौजवानों को मिला नियुक्ति पत्र, झारखंड में उत्सव का माहौल

डीजे न्यूज, गिरिडीह : अबुआ सरकार के एक साल पूरा होने के अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विभिन्न सेवाओं के लिए चयनित हजारों अभ्यर्थियों को शुक्रवार को रांची में नियुक्ति पत्र दिया। नियुक्ति पत्र मिलने से अभ्यर्थियों के चेहरों पर खुशी छा गई। अबुआ सरकार के एक साल पूरा होने के अवसर पर झामुमो के जिला प्रवक्ता कृष्ण मुरारी शर्मा ने कहा कि अबुआ सरकार उम्मीदों की सरकार है। आज पूरे झारखंड में उत्सव का माहौल है। सभी वर्गों को इस सरकार से उम्मीद है। विशेष कर एससी, एसटी, ओबीसी, अल्पसंख्यक को अबुआ सरकार से ज्यादा उम्मीद है। आज वो उम्मीद साकार होता दिख रहा है। उन्होंने कहा कि झारखण्ड की जनता ने पिछले साल अबुआ सरकार को अपना भरपूर आशीर्वाद देकर इतिहास रचा था। आज झारखण्ड सरकार का एक साल पूरा हुआ। इसी ऐतिहासिक अवसर पर झारखण्ड के हजारों नौजवानों को सरकारी नौकरी की सौगात दी गई । उन्होंने सभी नव नियुक्त अभ्यर्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। कहा कि अब वो अपने अपने विभागों में योगदान देकर झारखंड निर्माण में अपनी भूमिका याद करेंगे। ल शर्मा ने कहा कि गिरिडीह में नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू द्वारा सरकार गठन के दूसरे कार्यकाल में पिछले एक साल से गिरिडीह को विकास की मुख्य धारा में लाने का लगातार प्रयास जारी है। विशेष करके शिक्षा, स्वास्थ्य, खेलकूद, पर्यटन और नगर विकास के लिए प्लानिंग में काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आनेवाले समय में अबुआ सरकार के कई और जनहित के कार्य धरातल पर देखने को मिलेंगे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top