

























































वैचारिक मजबूती और संगठन विस्तार पर फोकस

माकपा की धनबाद जिला कमिटी का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न
डीजे न्यूज, तिसरा(धनबाद) : मार्क्सवादी विचारधारा को संगठन स्तर पर और सशक्त करने तथा कार्यकर्ताओं के वैचारिक प्रशिक्षण को गति देने के उद्देश्य से सीपीएम धनबाद जिला कमिटी द्वारा आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुक्रवार को अग्रवाल धर्मशाला में सफल समापन हुआ। शिविर के अंतिम दिन कार्यक्रम की शुरुआत राज नारायण तिवारी द्वारा प्रस्तुत जनवादी गीत से हुई, जिसने पूरे आयोजन में ऊर्जा का संचार कर दिया।
शिविर का प्रथम सत्र गुरुवार को आयोजित हुआ, जिसमें डा. काशी नाथ चटर्जी ने शिक्षण शिविर के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। इसके बाद शिक्षक सुजीत भट्टाचार्य ने मार्क्सवादी दर्शन विषय पर विचार रखे और प्रतिभागियों को वैचारिक मूल सिद्धांतों से अवगत कराया। द्वितीय सत्र में सीपीएम के राज्य सचिव प्रकाश विप्लव ने पहचान की राजनीति विषय पर सारगर्भित व्याख्यान प्रस्तुत किया। वहीं जिला सचिव विकास कुमार ठाकुर ने संगठन के लिए कार्य योजना पर विशेष जोर देते हुए भविष्य की दिशा और रणनीति पर मार्गदर्शन दिया। पूरे प्रशिक्षण शिविर में राज्य कमिटी सदस्य शिव बालक पासवान, रानी मिश्रा, भगवान दास, संतोष कुमार महतो, गौतम प्रसाद, नौशाद अंसारी, भारत भूषण, नारायण चक्रवर्ती, रवि सिंह, कुमार अशोक, जियाउल आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे और विभिन्न विषयों पर चर्चा में सक्रिय भूमिका निभाई। शिविर को सफल बनाने में प्रजा पासवान, रामवृक्ष धारी, धर्मराज धारी, जितेंद्र निषाद, विनोद पासवान, विश्वजीत महतो, परेश बाउरी, शंकर पासवान, भोला नाथ ने महत्वपूर्ण योगदान दिया, जिनके प्रयासों से आयोजन सुचारू रूप से सम्पन्न हुआ। सीपीएम जिला कमिटी ने बताया कि ऐसे वैचारिक प्रशिक्षण शिविर संगठनात्मक मजबूती और जनसंघर्षों की दिशा तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और आगे भी इसे लगातार जारी रखा जाएगा।




