

























































गिरिडीह पुलिस ने वाहन चोरी के अंतरप्रांतीय गिरोह का किया पर्दाफाश

बिहार से पांच अपराधी गिरफ्तार, चोरी में प्रयुक्त स्कॉर्पियो सहित भारी मात्रा में उपकरण बरामद
डीजे न्यूज, बेंगाबाद(गिरिडीह) : गिरिडीह पुलिस ने वाहन चोरी की घटनाओं में शामिल एक बड़े अन्तर्राज्य गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पाँच अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरोह बिहार और झारखंड के कई जिलों में सक्रिय था तथा चोरी के वाहनों के इंजन नंबर, चेसिस नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर में छेड़छाड़ कर उन्हें तस्करी और अन्य अवैध गतिविधियों में उपयोग किया करता था। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से इस गिरोह पर करारी चोट पहुंची है, जबकि गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।
18 नवंबर को बेंगाबाद निवासी रीना देवी पति सुनील कुमार द्वारा अपने घर के सामने दरवाजे के पास खड़ी स्कॉर्पियो वाहन पंजीयन संख्या — JH10BK-0365 की चोरी की शिकायत पर बेंगाबाद थाना कांड सं० 177/25, दिनांक 18.11.2025 धारा 303(2)/3(5) भा.दं.सं. के तहत मामला दर्ज किया गया था।
कांड के त्वरित अनुसंधान एवं उद्भेदन को लेकर पुलिस अधीक्षक गिरिडीह के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर गिरिडीह के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने तकनीकी व मानवीय सहयोग के आधार पर कई ठिकानों पर छापेमारी करते हुए वाहन चोरी करने वाले अन्तर्राज्य गिरोह का पर्दाफाश किया।
🔐 गिरफ्तार अपराधियों की सूची
1️⃣ अमित कुमार पिता चन्देश्वर राय, उम्र लगभग 28 वर्ष, ग्राम — मझोलिया, थाना — हरि लोचनपुर (सुक्खी), जिला — वैशाली, बिहार
2️⃣ गुरुशरण उर्फ मुन्ना, उम्र लगभग 34 वर्ष, पिता — स्व० सोहन प्र० शर्मा, ग्राम — पेरुमंडल, थाना — बरियारपुर, जिला — मुंगेर, बिहार
3️⃣ संदीप कुमार सिन्हा, उम्र लगभग 37 वर्ष, पिता — स्व० नवीन कुमार सिन्हा, ग्राम — सिरसिया, थाना — मुफ्फसिल, जिला — गिरिडीह
4️⃣ सुभाष कुमार सिंह, उम्र लगभग 45 वर्ष, पिता — स्व० बालेश्वर प्र० सिंह, सा० पहाड़पुर, थाना — बलिगांव, जिला — वैशाली, बिहार
5️⃣ राहुल कुमार, उम्र लगभग 23 वर्ष, पिता — अरुण राय, सा० महुआ सिंहराय, थाना — महुआ, जिला — वैशाली, बिहार
उपरोक्त सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर थाना लाया गया है।
बरामदगी व जब्ती
🔹 घटना को अंजाम देने में प्रयुक्त स्कॉर्पियो वाहन — पंजीयन संख्या BR33M-2792
🔹 अलग-अलग आकार के रेंच, पेचकश, स्क्रूड्राइवर, प्लायर
🔹 वाहन को मॉडिफाई करने में प्रयुक्त क्रोमियम कवर, ब्लैक फिल्म पेपर, डिस्प्ले, ब्रश आदि
🔹 अलग-अलग लोगों के RC कार्ड
🔹 विभिन्न प्रकार की चाभियाँ
🔹 ग्राइंडर मशीन (वाहन काटने में प्रयुक्त)
🔹 ड्रिल मशीन (छेद करने में प्रयुक्त)
🔹 वायर कटर
एक संदिग्ध स्कॉर्पियो S3 वाहन को बिहार के महुआ थाना, जिला वैशाली को सुपुर्द किया गया है जिसका सत्यापन किया जा रहा है। जाँचोपरांत वाहन को हाजीपुर से गिरिडीह लाया जाएगा।
गिरोह की विधि और आपराधिक पृष्ठभूमि
गिरफ्तार आरोपी सुभाष कुमार सिंह के बारे में जानकारी मिली है कि चोरी किए गए वाहनों के रजिस्ट्रेशन नंबर, इंजन नंबर और चेसिस नंबर में छेड़छाड़ कर गांजा व शराब की तस्करी सहित अन्य अवैध कार्य में प्रयोग करता था।
गिरोह के अन्य सदस्य एवं नेटवर्क की पहचान कर गिरफ्तारी हेतु अनुसंधान जारी है।
छापेमारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी एवं जवान
पु०नि० — ममता कुमारी, प्रभाग निरीक्षक बेंगाबाद
अ०नि० — जितेन्द्र कुमार सिंह, थाना प्रभारी बेंगाबाद
पु०अ०नि० — रविन्द्र कुमार सिंह, बेंगाबाद थाना
पु०अ०नि० — विजय मंडल, बेंगाबाद थाना
आ०—1268 — जोधन महतो (तकनीकी शाखा)
आ०—523 — राजेश गोप (तकनीकी शाखा)
आ०—605 — शशिभूषण प्रसाद (तकनीकी शाखा)
हवलदार — प्रमोद कुमार दास
आ०—391 — अनुज कुमार सिंह
🔹 चौकीदार — प्रमोद कुमार, अरविन्द कुमार राणा एवं रौशन मरांडी
गिरिडीह पुलिस इस अन्तर्राज्य गिरोह के नेटवर्क, सप्लाई चैन, वाहन परिवहन रूट एवं खरीदार गिरोह की जांच कर रही है।
आगे की गिरफ्तारी एवं बरामदगी की संभावनाओं को देखते हुए जांच तेजी से जारी है।



