

























































जेएनएमएस स्कूल के रग्बी खिलाड़ी व कोच हुए सम्मानित

डीजे न्यूज, धनबाद: जेएनएमएस स्कूल में शुक्रवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान स्कूल के रग्बी खिलाड़ी व कोच राहुल आनंद को सम्मानित किया गया। प्राचार्य रूना दुबे ने खिलाड़ियों व कोच को पदाक प्रदान किया।
23 नवंबर को गोड्डा जिला में आयोजित 7वीं झारखंड राज्यस्तरीय अंडर-15 रग्बी फुटबॉल प्रतियोगिता में स्कूल के खिलाड़ियों ने भाग लिया था। झारखंड राज्य रग्बी फुटबॉल संघ के द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने परचम लहराया था।
प्राचार्या ने कहा कि स्कूल के खिलाड़ी जिला, राज्य, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न खेलों में अपना परचम लहरा चुके हैं एवं आगे भी स्कूल एवं जिला का नाम रोशन करेंगे।
सम्मानित होने वालों में प्रिंस कुमार कप्तान, कुणाल पांडे, रोहित यादव, विश्वजीत हाजरा, रितेश कुमार, शशि सिंह, आयुष कुमार, गुंजन कुमार, राहुल कुमार, देव झा, आनंद पासवान एवं स्कूल के शारीरिक शिक्षक सह धनबाद जिला रग्बी फुटबॉल संघ के महासचिव राहुल आनंद शामिल हैं।
मौके पर स्कूल के निदेशक डॉ.आर.एन.चौबे, प्रबंधक पंकज चौबे, अजय चौबे, सुब्राता बोस, सिद्धार्थ कर्मकार, राखी गोस्वामी, दिनेश विश्वकर्मा, परमजीत कौर आदि उपस्थित थे। इस उपलब्धि पर धनबाद जिला रग्बी फुटबॉल संघ के अध्यक्ष संजीव घोष, उपाध्यक्ष राजेश यादव, संतोष यादव, कोषाध्यक्ष कौशल कुमार, विकास यादव, सूरज गुप्ता, शिव महतो, जयश्री गोराई आदि ने अपनी शुभकामनाएं दी है। इसकी जानकारी धनबाद जिला रग्बी फुटबॉल संघ के महासचिव राहुल आनंद ने दी।



