Advertisements




जामाडोबा बाजार से बाइक चोरी

चार घंटे में ही पुलिस ने किया बरामद, एक गिरफ्तार
डीजे न्यूज, झरिया(धनबाद): जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के जामाडोबा बाजार से गुरुवार को फुसबंगला निवासी शुभम कुमार की बुलेट मोटरसाइकिल चोरी हो गई।
भुक्तभोगी की शिकायत के आलोक में पुलिस सक्रिय हुई और छापेमारी कर बाइक बरामद कर ली। पुलिस ने जोड़ापोखर आठ नंबर निवासी संजय को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी उदय कुमार गुप्ता ने बताया है कि शुभम अपनी बुलेट मोटरसाइकिल से जामाडोबा बाजार सामानों की खरीदारी करने गया था। इसी दौरान अज्ञात चोरों ने उसकी बुलेट चोरी कर लिया। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने बाइक बरामद की और आरोपित को भी हिरासत में लिया है।
